कैसे हुआ हिजबुल्लाह का जन्म, सऊदी समेत कई मुस्लिम देश इसे मानते हैं आतंकवादी

माना जाता है कि यह समूह लेबनान को इजरायल से बचाता है। इसके सरकार में मंत्री और संसद में विधायक हैं। हिजबुल्लाह का विरोध करने वाली लेबनानी पार्टियों का कहना है कि समूह ने राज्य को कमजोर किया है और एकतरफा तरीके से लेबनान को युद्ध में घसीटा है।