कॉप29: जलवायु वित्त पोषण पर नए समझौते की पुकार के साथ, यूएन सम्मेलन शुरू

image560x340cropped 6YnJ1h

नई ऊँचाइयों को छू रहे तापमान और चरम मौसम घटनाओं की पृष्ठभूमि में, यह ज़रूरी है कि जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध लड़ाई में वित्तीय संसाधनों को मज़बूती दी जाए. इसके मद्देनज़र, जलवायु मामलों के लिए यूएन संस्था (UNFCCC) के प्रमुख साइमन स्टील ने अज़रबैजान की राजधानी बाकू में, यूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन (कॉप29) में जुटे प्रतिनिधियों से जलवायु वित्त पोषण के लिए एक नए महत्वाकाँक्षी, लक्ष्य पर सहमति बनाने की पुकार लगाई है.