कॉप29: नैट-शून्य लक्ष्य पर पिछड़ने का नहीं, तेज़ी से क़दम बढ़ाने का समय

image560x340cropped 0cWwES

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बाकू में कॉप29 जलवायु सम्मेलन के दौरान गुरूवार को ग़ैर-सरकारी हितधारकों के साथ मुलाक़ात की, और जलवायु कार्रवाई में शहरों, क्षेत्रों, व्यवसायों और वित्तीय संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया. उन्होंने कहा कि 2050 तक नैट-शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए सभी को आगे बढ़कर क़दम उठाने होंगे.