अज़रबैजान के बाकू में जारी यूएन जलवायु सम्मेलन – कॉप29 में वार्ताकारों के दरम्यान, विकासशील देशों के लिए 300 अरब डॉलर की रक़म वाले एक जलवायु समझौते पर सहमति हुई है. अलबत्ता यूएन प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने “इससे कही अधिक महत्वाकांक्षी समझौते की उम्मीद की थी”.
कॉप29: विकासशील देशों के लिए $300 अरब का जलवायु समझौता, ‘उम्मीदों से बहुत कम’
![कॉप29: विकासशील देशों के लिए $300 अरब का जलवायु समझौता, 'उम्मीदों से बहुत कम' 1 image560x340cropped g7ki0K](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/image560x340cropped-g7ki0K.jpeg)