कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत : पुलिस

murder representative image 1730485574432 16 9 2CipyM

राजस्थान के बूंदी जिले में एक कोचिंग छात्र की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित महाराष्ट्र का रहने वाला था। उसने बताया कि केशव दास अमोल (18) का शव बुधवार सुबह बूंदी जिले में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मिला और उसके सिर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने बताया कि अमोल के पास कोई कागजात या सुसाइड नोट जैसी कोई चीज नहीं थी। उसने कहा कि अनुमान है कि अमोल ट्रेन से गिर गया और उसे चोट लगी।

पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को शव उसके पिता को सौंप दिया गया।

अमोल महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था और कोटा में अपनी मां के साथ रह रहा था।

लाखेरी पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल नागर ने बताया, ‘उसके पिता सदमे में थे और वह बयान देने में असमर्थ थे।’

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।