कोलकाता में टी20 जीतकर भारत ने पाकिस्तान की कर ली बराबरी

team india 2 2025 01 7949cc210770f183511f7636547e9a5b 3x2 7lkXg4

भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हरा दिया.इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. फुल मेंबर टीमों के खिलाफ किसी एक वेन्यू पर भारत की यह टी20 में लगातार सातवीं जीत है. पाकिस्तान ने यह रिकॉर्ड कराची में बनाया है जबकि भारत ने कोलकाता में यह उपलब्ध हासिल की .

प्रातिक्रिया दे