कोलकाता रेप-हत्या केस: चिकित्सकों के संघ ने नौ अक्टूबर को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की

doctors strike to end 1726795017581 16 9 Juplrm

पश्चिम बंगाल में एक कनिष्ठ चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए, ‘फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन’ (एफएआईएमए) ने सोमवार को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की।

चिकित्सकों के संघ ने आज एक बैठक की और घोषणा की कि भूख हड़ताल बुधवार को शुरू होगी।

नौ अगस्त को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई थी।

एफएआईएमए के अध्यक्ष सुवर्णकर दत्ता ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के साथ निकट संपर्क में हैं और अपने रुख पर एकजुट हैं।’’

दत्ता ने कहा, ‘‘व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने पश्चिम बंगाल में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देशव्यापी भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।’’

ये भी पढ़ेंः पहले किडनैप, फिर दो महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप, भदोही में 21 साल का युवक गिरफ्तार