कोस्टांस से उलझकर फंसे कोहली, खेल के बाद हुई पेशी और ICC ने लिया एक्शन

VIRAT KOHLI 2024 12 2b44f2a761c0d15f2f4997a8dbc164b4 3x2 Lnv9Of

Virat Kohli fined 20 percent : ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोस्टांस के साथ उलझना विराट कोहली के महंगा पड़ा. पहले दिन के खेल के बाद मैच रेफरी के सामने उनकी पेशी हुई जिसमें अपनी गलती स्वीकार कर ली. विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और 1 डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया.