कोहली के लय में लौटने से दिग्गज के फूले हाथ-पांव… सताने लगा सीरीज हार का डर

virat kohli 2024 11 29T132658.969 2024 11 215582bed3d75599fed4313c31fe8c0a 3x2 GTn7U2

Ind vs Aus 2nd Test: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर अपनी टीम को खूब खरी खरी सुना रहे हैं. बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से सवाल पूछा है कि उन्होंने विराट कोहली को क्यों लय में आने दिया. बॉर्डर को डर सता रहा है कि कहीं उनकी टीम इस सीरीज को ना हार जाए.