कोहली राजकोट में खेल सकते हैं रणजी ट्रॉफी मैच, जडेजा से हो सकता है सामना

virat 1 2025 01 7eadc3f476f1e4998df93c3d3d9dfd0b 3x2 PwpBdV

विराट कोहली 2012 -13 सीजन के बाद से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं. जबकि रवींद्र जडेजा ने आखिरी बार 2023 में घरेलू क्रिकेट खेला था. विराट और जडेजा की टक्कर 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में हो सकती है. कोहली दिल्ली की ओर से राजकोट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.