कौन हैं कॉर्बिन बॉश…जिसने डेब्यू टेस्ट में बना डाले 2 बड़े रिकॉर्ड

Corbin bosch 2024 12 5d0e33b06e1bf505a76ffd50400923af 3x2 D0eIHL

Who is Corbin Bosch: 30 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने 9वें नंबर पर उतरकर बल्लेबाजी में विस्फोटक पारी खेली. बॉश के पिता भी साउथ अफ्रीका से क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि इस खिलाड़ी के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था.बॉश जब 5 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था.