कौन हैं देवजीत? जिन्हें बनाया गया BCCI का अंतरिम सचिव, जय शाह वाला करेंगे काम

devajeet 2024 12 f4e6d27d72b3f152e8a1c9fda7e38d98 3x2 2QuMoB

Who is Devajit Sakia: देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का अंतरिम सचिव बनाया गया है. असम के रहने वाले देवजीत सैकिया फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब वह सचिव का काम भी देखेंगे जो जय शाह देखते थे. जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यह पद खाली था.