कौन हैं हिमानी मोर? जो बनीं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया

Himani Mor neeraj chopra 2025 01 d7e29e199d7008d32b38c713ec211cfe 3x2 8acUMX

Neeraj chopra wife Himani Mor education: भारत के ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा रविवार को हिमानी मोर संग शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. नीरज चोपड़ा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने की पत्नी कहां की रहने वाली हैं. वह क्या काम करती हैं और कितनी पढ़ी लिखी हैं. इसके बारे में लोग जानने को उत्सुक हैं.27 साल के नीरज ने इससे पहले हिमानी के बारे में कभी किसी को नहीं बताया था.