Who is Naresh Meena: राजस्थान में बुधवार को देवली उनियारी सीट पर हुए उपचुनाव के बीच जमकर हंगामा हुआ। मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात SDM को थप्पड़ मार दिया जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। इस थप्पड़कांड के बाद राजस्थान की सियासी गलियारों में मानो भूचाल आ गया है।
इस घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थन में उतरे करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर नरेश मीणा के खिलाफ एकतरफा तरीके से कार्रवाई हुई तो इसका विरोध करेंगे और इसके खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे। इन सब के बीच बड़ा सवाल ये है कि नरेश मीणा कौन हैं, जिन्होंने वोटिंग सेंटर पर दबंगई दिखाते हुए ड्यूटी कर रहे एसडीएम को थप्पड़ मार दिया।
कौन हैं नरेश मीणा?
राजस्थान के उपचुनाव के बीच SDM को थप्पड़ मारकर सुर्खियां बटोरने वाले नरेश मीणा का विवादों से पुराना नाता रहा है। नरेश मीणा कभी किरोड़ी लाल मीणा के शागिर्द रहे हैं। वो समर्थकों के बीच ‘छोटा किरोड़ी’ के नाम से भी जाने जाते हैं। नरेश का किरोड़ी लाल मीणा से पुराना नाता रहा है और उन्होंने की बार उनके समर्थन में प्रदर्शन किया है।
अंगूठा काटकर किया था तिलक
बात 2017 की है। जयपुर में मीणा समाज की एक रैली निकली थी। नरेश ने तब अपने अंगूठे में कट लगाकर किरोड़ी लाल मीणा का अपने खून से तिलक किया था। कई आंदोलन में साथ चलने के बाद वैचारिक मतभेद के चलते दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। नरेश मीणा कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं वहीं किरोड़ी लाल मीणा भाजपा की विचारधारा पर चलते हैं।
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नरेश मीणा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बागी तेवर दिखाया था। कांग्रेस से बगावत कर उन्होंने छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। बागी तेवर दिखाने के बाद उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। उपचुनाव में कांग्रेस ने देवली उनियारी सीट से केसी मीणा को टिकट दे दिया। इसके बाद पार्टी के विपरीत जाकर नरेश ने निर्दलीय पर्चा भरा।
राजस्थान थप्पड़कांड के बाद क्या बोले नरेश मीणा?
राजस्थान में हुई घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। मगर पुलिस के एक्शन पर नरेश मीणा ने समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। कई जगहों पर तोड़फोड़ की और 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। समरवता गांव में अब भी हिंसा की स्थिती बरकरार है। वहीं, नरेश मीणा के तेवर अब भी गरम हैं, उन्होंने पुलिस को खुली चुनौती दी है। SDM को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा ने अपने X हैंडल पर लिखा, ”मैं ठीक हूं…,ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी।’ इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवार ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया और कहा कि ‘हां मैंने SDM को थप्पड़ मारा। ये SDM एक नंबर का गुंडा है। मैं मर्द की औलाद हूं। गांव में जो परेशानी है में उनकी आवाज उठाता रहूंगा। मैं किसे से डरने वाला नहीं हूं।
इसे भी पढ़ें: ‘हां मैंने SDM को थप्पड़ मारा… मैं मर्द की औलाद हूं’, मीडिया के सामने नरेश मीणा की दबंगई