Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया। 288 सदस्यीय विधानसभा सीट में महायुति ने 238 सीटों पर बंपर जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर महायुति के आगे महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से पस्त हो गया है। इस प्रचंड जीत के बाद से ही राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब खबर है कि देवेंद्र फडणवीस और बावनकुले समेत अन्य बीजेपी नेता जल्द दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले जल्द दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बैठक में शामिल होने की संभावना है।
सीएम शिंदे को दिए गए सरकार गठन पर चर्चा के अधिकार?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम एकनाथ शिंदे को महायुति सहयोगियों के साथ सरकार गठन पर चर्चा के बारे में फैसला लेने के सभी अधिकार दिए गए हैं। शिवसेना कार्यसमिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक हुई जिसमें यह अधिकार उन्हें दिए गए हैं। इसके अलावा एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता, पार्टी के मुख्य सचेतक और विधायक दल के अन्य पदाधिकारियों पर फैसला लेने के सभी अधिकार भी दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला सभी कार्यसमिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया है। जानकारी है कि यह प्रस्ताव नरेश म्हस्के ने रखा था और कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सभी नवनिर्वाचित विधायक आज शिंदे से करेंगे मुलाकात
इसके अलावा सभी नवनिर्वाचित विधायक सीएम एकनाथ शिंदे से आज दोपहर मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी सभी नवनिर्वाचित एनसीपी विधायकों की आज बैठक बुलाई है। यह बैठक अजित पवार के आधिकारिक बंगले ‘देवगिरी’ में होगी।
सीएम कुर्सी पर बैठेंगे फडणवीस?
बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले और चुनाव के बाद की दोनों ही स्थिति में जो संकेत मिलते दिखाई दिए उसमें देवेंद्र फडणवीस सीएम पद के लिए मजबूद दावेदार माने जा रहे हैं। महायुति को 238 सीटें मिली हैं जिसमें से अकेली बीजेपी ने 125 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया है। ऐसे में अटकलें हैं कि देवेंद्र फडणवीस इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराज सकते हैं। हालांकि इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या एकनाथ शिंदे इसके लिए राजी होंगे?
यह भी पढ़ें: BJP ने महायुति की प्रचंड जीत का श्रेय किसे दिया? EVM को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सुनाई खरी-खरी