क्या आपको PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपना पैन कार्ड बदलने की जरूरत है?

Pan Card 1 BScU6f

क्या पैन 2.0 के तहत मुझे अपना पैन कार्ड बदलना जरूरी है? सरकार ने नया पैन सिस्टम क्यों लॉन्च किया है? टैक्सपेयर्स आजकल इन सवालों से जूझ रहे हैं। कैबिनेट मामलों की आर्थिक कमेटी ने नवंबर 2024 में परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN) 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। हाल में यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया था। लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने 16 दिसंबर को सरकार से नया पैन कार्ड सिस्टम शुरू करने की वजहों के बारे में पूछा था।