
ट्रंप से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने भी कुछ ऐसा किया था। रिचर्ड निक्सन ने 15 अगस्त 1971 को अचानक गोल्ड स्टैंडर्ड समाप्त करने का ऐलान करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इस घटना को ‘गोल्ड शॉक’ के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया उस समय भी उतनी ही हैरान थी जितनी आज है। अब ट्रंप के ‘टैरिफ शॉक’ की तुलना निक्सन के इसी ‘गोल्ड शॉक’ से की जा रही है