तस्वीर पोस्ट करने वाली डॉक्टर सुनीता सयाम्मागारू ने कैप्शन दिया, “पति की डिनर प्लेट। शाकाहारी भोजन। इसमें प्रोटीन, गुड फैट और फाइबर है।” उन्होंने 4 फरवरी को X पर फोटो पोस्ट की और अब तक इसे 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट के जवाब में, इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल एथिक्स की एग्जिक्यूटिव एडिटर डॉ. सिल्विया करपागम ने कहा कि पनीर और दूध शाकाहारी भोजन नहीं हैं