क्या भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क?

mitchell stac ind vs aus 2024 12 4db4cca43f0660de7a40092b08366efe 3x2 FlXGoZ

Ind vs Aus 5th Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट में बार-बाद अपनी कमर को पकड़ते हुए देखा जा रहा था. स्टार्क के चोटिल होने की संभावना के चलते उनके सिडनी टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्टार्क के सिडनी टेस्ट में खेलने पर बहुत बड़ा हिंट दिया था, लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.