रिजिजू ने हैरानी जताई कि क्या राहुल ने साथी सांसदों पर शारीरिक हमला करने के लिए मार्शल आर्ट सीखा है। उन्होंने कहा, “जब NDA सांसद मेन गेट मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद आए और मारपीट की, बीजेपी के दो सांसदों को धक्का दिया और अन्य सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की की
‘क्या राहुल गांधी ने इसके लिए कुंग फू, कराटे सीखा?’ संसद के बाहर BJP MP को ‘धक्का देने’ पर भड़के किरेन रिजिजू
!['क्या राहुल गांधी ने इसके लिए कुंग फू, कराटे सीखा?' संसद के बाहर BJP MP को 'धक्का देने' पर भड़के किरेन रिजिजू 1 KirenRijiju SEXp4U](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/KirenRijiju-SEXp4U.jpeg)