क्या रोहित को प्लेइंग XI से ड्रॉप किया गया? या खुद हुए बाहर… तोड़ी चुप्पी

rohit sharma 7 2025 01 606934f2d589713d1f90226ba5bf0209 3x2 W9A4KE

Rohit Sharma breaks silence after out of playing xi: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं. इसपर उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. टेस्ट मैच के पहले दिन कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के समय बताया था कि रोहित ने खुद इस टेस्ट से अलग होने का फैसला किया जबकि कई दिग्गजों का कहना था कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है. रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बताया कि आखिर क्यों उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर रखा गया.