भारतीय शेयर बाजार 22 नवंबर को बढ़त के साथ बंद हुए। एनालिस्ट्स इसे टेक्निकल बाउंसबैक बता रहे हैं। सूचकांकों में तकरीबन 2.5 पर्सेंट की बढ़त रही और बीएसई सेंसेक्स तकरीबन 2,000 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी ने 23,900 का स्तर छू लिया। इससे पहले बाजार में लगातार करेक्शन देखने को मिल रहा था। बाजार में इस उछाल से निवेशकों के वेल्थ में 7.58 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई
क्या शेयर बाजार की तेजी शॉर्ट टर्म उछाल है? ये फैक्टर्स तय करेंगे सूचकांकों की रफ्तार
![क्या शेयर बाजार की तेजी शॉर्ट टर्म उछाल है? ये फैक्टर्स तय करेंगे सूचकांकों की रफ्तार 1 sensex2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/sensex2-2SxTd9.jpeg)