क्यों चल रहा है दिवाली स्टॉक्स का बुरा दौर? जल्द देखने को मिल सकती है रिकवरी

stocks28 yEw0fC

इस दिवाली सीजन में साइक्लिकल स्टॉक और सेक्टरों की परफॉर्मेंस में काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले तीन साल में इन शेयरों और सेक्टरों ने बेहतर रिटर्न दिया है। हालांकि, 2024 में इन स्टॉक्स और सेक्टरों की परफॉर्मेंस कमजोर रही है, जबकि आम तौर पर दिवाली के समय इनका प्रदर्शन अच्छा रहता है। अगर 2020 के कोविड के दौर को छोड़ दिया जाए, तो पिछले दो-तीन साल में साइक्लिकल स्टॉक और सेक्टरों की परफॉर्मेंस फेस्टिव सीजन में काफी बेहतर रही है। ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन आदि सेक्टर इस दायरे में शामिल हैं