सुनील गावस्कर क्रिकेट के खेल के बड़े दिग्गज हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हालांकि बचपन में उनके साथ एक ऐसी वारदात हुई थी जिसके चलते फैन्स खेल को इतना बड़ा सितारा मिलने से भी चूक सकते थे. अगर उनके चाचा जी ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो शायद आज गावस्कर मछुआरे होते.
क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते गावस्कर! चाचा की मुस्तैदी से बच गई थी मां की ममता
![क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते गावस्कर! चाचा की मुस्तैदी से बच गई थी मां की ममता 1 Sunil Gavaskar Childhood horror 2024 12 26b317ee7db2950a217915aa1d13ccc4 3x2 tMybsa](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Sunil-Gavaskar-Childhood-horror-2024-12-26b317ee7db2950a217915aa1d13ccc4-3x2-tMybsa.jpeg)