क्रिकेटर बना कैदी, काट रहा था सजा, बला की खूबसूरत वकील के प्यार में हुआ लट्टू

amir 2025 02 535332a94292e98e12fa2441f13c9678 3x2 WsC8X0

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. इस गेंदबाज को जेल में सजा काटने के दौरान वकील से प्यार हो गया. ये वही वकील थी जो आमिर का केस लड़ रही थी. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता और बात शादी तक पहुंच जाती है. आज यह कपल खुशहाल जिंदगी जी रहा है.

प्रातिक्रिया दे