क्रेडिट पॉलिसी से पहले रुपये में बड़ी गिरावट, RBI क्या रुपये को गिरने से बचाएगा?

rupee dollar r3yIkE

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट 6 फरवरी को भी जारी रही। शुरुआती कारोबार में यह 14 पैसे गिरकर 87.57 पर आ गया। इससे पहले रुपया कभी डॉलर के मुकाबले इस लेवल पर नहीं आया था। रुपये पर दो बड़ी वजहों से दबाव बढ़ा है। विदेशी फंड लगातार स्टॉक मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं। उधर, डॉलर इंडेक्स चढ़ रहा है

प्रातिक्रिया दे