खनौरी सीमा पर जा रही चिकित्सकीय टीम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छह घायल

hyderabad rises why this city is becoming india s accident capital 1735038049414 16 9 i0XtIU

खनौरी सीमा पर जा रही चिकित्सकीय टीम के वाहन को बुधवार को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें मौजूद चार चिकित्सकों समेत छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मावीकला गांव के पास हुई।

अधिकारियों के अनुसार, किसान नेता के लिए एक चिकित्सकीय टीम को खनौरी सीमा पर तैनात किया गया है।

डल्लेवाल (70) केंद्र सरकार पर किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए खनौरी सीमा पर 30 दिन से अनशन कर रहे हैं।

‘5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन’ नामक एक गैर सरकारी संगठन ने चिकित्सकों की की एक टीम को भी किसानों के विरोध स्थल पर तैनात किया है। इन चिकित्सकों ने बताया कि डल्लेवाल की ‘‘हालत गंभीर’’ है।

इस बीच, खनौरी सीमा पर सरकारी चिकित्सकों की एक टीम को भेजा गया था।

सरकारी मेडिकल टीम के वाहन को टक्कर मारने वाली एसयूवी के पीछे वाली कार के ‘डैशकैम’ पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह नजर आ रहा है कि एसयूवी एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे उनके वाहन को टक्कर मार दी।

समाना के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव अरोड़ा ने टेलीफोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला के चार विशेषज्ञ चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चालक को विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि राजेंद्र अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है और इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं पहुंची है।

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद पंजाब सरकार और जिला प्रशासन, पटियाला खनौरी सीमा पर स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है क्योंकि 30वें दिन भी डल्लेवाल का अनशन जारी है।