‘खुद लाश निकाली’, कुली ने सुनाया आंखों देखा हाल

coolie 378x213 f5a027

New Delhi Railway Station Stampede I नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 5 बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है. 15 फरवरी की रात को प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने इससे जुड़ीं कई दर्दनाक कहानियां बताईं। हादसे में लोगों की मदद करते हुए एक कुली ने बताया- ‘1981 से रेलवे में भर्ती हूं, ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी’ घटना स्थल पर मौजूद एक कुली ने बताई आंखों देखी।

प्रातिक्रिया दे