खुशखबरी; दिवाली से पहले रोजगार मेला, PM मोदी 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

pm modi 1728466308683 16 9 BcPJIS

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे तथा इस अवसर पर उन्हें संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और यह राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के सार्थक अवसर प्रदान करके युवाओं को सशक्त करेगा। बयान में कहा गया है कि देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और देशभर से चयनित नवनियुक्त युवा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किए जाएंगे। इनमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कुछ अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं।

नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिये प्रशिक्षित भी किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन दिया जाएगा। इस पोर्टल पर 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो युवाओं को प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

प्रातिक्रिया दे