खेलना तो दूर अब कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे बजरंग पूनिया, क्यों लगाया गया बैन?

BajrangPunia 4 YEAR BAN 2024 11 3527684ff9896c89544c922b6b810c54 3x2 bdQKz2

Bajrang Punia banned: ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर नाडा की तरफ से चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस फैसले के सामने आने के बाद अब ना सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर खत्म हो जाएगा बल्कि बतौर कोच भी वो भारत या विदेश में किसी के साथ नहीं जुड़ पाएंगे.