हरविंदर के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जीवनजोत सिंह तेजा ने भी इस बात पर दुख जताया। उन्होंने सम्मान के लिए पैरा आर्चर पर विचार करने के लिए संबंधित समिति को भेजे एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। वहीं भारत की टॉप शूटर मनु भाकर का नाम भी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के बीच से गायब है। इस पर पहले शूटर मनु भाकर और उनके पिता ने भी दुख जताया
‘खेलों में भेदभाव’ मनु भाकर के बाद पैरा-आर्चर हरविंदर सिंह ने भी खेल रत्न पुरस्कार नहीं मिलने पर उठाए सवाल
!['खेलों में भेदभाव' मनु भाकर के बाद पैरा-आर्चर हरविंदर सिंह ने भी खेल रत्न पुरस्कार नहीं मिलने पर उठाए सवाल 1 Para archer Harvinder Singh jPXatX](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Para-archer-Harvinder-Singh-jPXatX.jpeg)