‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया, सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने के लिए…’, अखिलेश यादव पर BJP का पलटवार

keshav prasad maurya akhilesh yadav 1721398553249 16 9 CBZ7HV

UPPSC की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन-एक शिफ्ट में ही होगी। बीते 4 दिनों से छात्रों के प्रदर्शन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर आयोग ने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया है। जिसके बाद परीक्षा दो नहीं बल्कि एक ही शिफ्ट में होगी।

आयोग के फैसले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छात्रों के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानकीकरण की मांग पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार ने प्रतियोगी छात्रों का सम्मान करते हुए एक-दिन, एक-शिफ्ट में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की- केशव प्रसाद मौर्य 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की, परंतु #खोदा_पहाड़_निकली_चुहिया। भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को प्राथमिकता देती है। छात्रों का भविष्य सुरक्षित है, और भाजपा सरकार का यह कदम उनके सपनों को मजबूत आधार देगा। मेरी शुभकामनाएं समस्त प्रतियोगी छात्रों के साथ वर्तमान में भी है और भविष्य में भी रहेगी।

समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती- अखिलेश यादव

UPPSC के फैसला वापस लेने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी मांग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।”

सीएम योगी की पहल पर आयोग ने वापस लिया फैसला

अधिकारियों ने प्रदर्शनकरी छात्रों से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। जिसके बाद पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक आयोग से छात्रों के हितों में फैसले के लिए कहा। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया और छात्रों की एक दिन एक शिफ्ट में पेपर की मांग को मान स्वीकार कर लिया।

4 दिन प्रदर्शन कर रहे थे छात्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षाओं के दो दिन दो शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया था, जिसके विरोध में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने आयोग के नोटिस जारी होने के साथ ही फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: छात्र प्रदर्शन के 4 दिन बाद आयोग का U-टर्न, अब एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

प्रातिक्रिया दे