‘गर्दन दबाने की कोशिश और…’, बरेली के स्कूल में अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगे छात्र, सभी हैरान

police have registered a case against a teacher from convent school in jayanagar for allegedly breaking a 6 grade students tooth during class 1731136576079 16 9 p1fkIO

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने अचानक अजीब हरकतें करनी शुरू कर दीं। बच्चों ने अपनी गर्दन दबाने की कोशिश की, जमीन पर गिरकर तड़पने लगे और डर से चीखने लगे।

दरअसल, यह घटना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ईद जागीर के जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को हुई। बच्चों के अनुसार, उन्हें कथिततौर पर एक ‘लंबे-लंबे नाखून वाली सूरत’ दिखाई दी, जो उनका गला दबा रही थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन और ग्राम प्रधान ने आनन-फानन में तुरंत डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए।

बच्चों की जांच के बाद क्या बोले डॉक्टर?

डॉक्टरों ने बच्चों की हालत देखने के बाद उन्हें तुरंत प्राथमिकी उपचार दिया। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि यह संभव है कि सर्दी, थकान, या वर्क लोड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी हो।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू 

फिलहाल घटना को लेकर गांव में अलग-अलग चर्चाएं हैं। कुछ इसे ‘भूत-प्रेत’ का असर मान रहे हैं, तो कुछ इसे हवा या किसी अदृश्य शक्ति का प्रभाव कह रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे आलिया-रणबीर, पापा जैसी जर्सी पहन राहा ने लूट ली सारी लाइमलाइट