गर्मजोशी से वेलकम करेंगे…नए कप्तान रिजवान ने भारत के PAK आने की जताई उम्मीद

Mohammad Rizwan 7 2024 10 163e9073a4c39481123394d65689ac4e 3x2 zwbF1H

Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान का कहना है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आती है उनका वहां गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. इसके लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. रिजवान को हाल में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है.