गलाघोटू गैंग के आतंक से दिल्ली में हड़कंप, चार इलाकों में बदमाशों ने गला दबाकर लोगों को लूटा; VIDEO

panic in delhi due to terror of galghotu gang 1728649042485 16 9 gA517v

जतिन शर्मा

राजधानी दिल्ली में इन दिनों गला घोंटू गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है। ये गैंग राह चलते अकेले लोगों को अपना शिकार बनाता है। सड़क पर अगर कोई व्यक्ति अकेला जा रहा है तो ये गैंग का एक सदस्य पीछे से आकर व्यक्ति का गला दबा देता है और दूसरा सदस्य उसकी जेब से पैसा और मोबाइल निकल लेता है।

दिल्ली में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें गला घोंटू गैंग राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाया है। दिल्ली के चार अलग-अलग इलाकों से सीसीटीवी सामने आए हैं, जिनमें सभी तस्वीरों में लुटेरे और पीड़ित शख्स भी अलग-अलग हैं लेकिन वारदात को अंजाम देने का तरीका एक जैसा है। दिल्ली में इन दिनों इस गैंग की दहशत लगभग सभी इलाकों में हैं। यहीं वजह है कि हर जिले के सुनसान इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी हुई है।

गला दबाकर लूट को अंजाम

इस गैंग का काम करने का तरीका भी एक दम अलग है। सुनसान गली में एक शख्स अकेले जा रहा है तभी पीछे से आ रहे चार लड़को में एक पीछे से इस शख़्स का गला लॉक के देता है तभी बाकी तीनों लड़के इसकी जेब से पैसे व अन्य सामान लूट लेते है।

सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी

वारदात के बाद पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन चारों से पूछताछ कर इनके कालेचिठ्ठे को खंगाल रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये गैंग पहले किसी इलाके में सुनसान गलियों और रास्तों की पहचान करता है। उसके बाद वहां घात लगाकर वारदात को अंजाम देते थे।  ठीक इसी यह गला घोटू गैंग ने दिल्ली के आजादपुर, आदर्श नगर और ख्याला इलाके में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीते मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है और वीडियो में दिख रहे एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश बोले- CM नीतीश मोदी सरकार से समर्थन वापस लें, JDU ने दिया ये जवाब