गले में तख्ती, नीली वर्दी, हाथ में भाला, सुखबीर बादल ने सजा के तौर पर स्वर्ण मंदिर के बाहर की पहरेदारी, मजीठिया ने भी धोए गंदे बर्तन

Sukhbir Badal Punishment 4yZTwY

पंजाब में 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल सरकार की ओर से की गई ‘गलतियों’ के कारण बादल और दूसरे नेताओं के लिए ‘तनखा’ (धार्मिक दंड) की घोषणा करते हुए अकाल तख्त के सिख धर्मगुरु ने सोमवार को वरिष्ठ अकाली नेताओं को ‘सेवादार’ के रूप में सेवा करने, स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोने और जूते साफ करने का निर्देश दिया था