ग़ाज़ा: अस्पताल पर सैन्य कार्रवाई से पहले नहीं दी गई कोई चेतावनी – WHO

image560x340cropped O0wN08

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ग़ाज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में स्थित एक स्वास्थ्य केन्द्र पर बीती रात को अनेक बार हमला हुआ, जिसमें चार स्वास्थ्यकर्मियों के हताहत होने की ख़बर है. संगठन के अनुसार, इसराइली सैन्य बलों की कार्रवाई से पहले, वो जगह ख़ाली करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया था.