ग़ाज़ा: आम फ़लस्तीनियों की पीड़ा, उनके दुस्वप्न को ख़त्म किए जाने का आग्रह

image560x340cropped wvtpY1

संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव आमिना जे. मोहम्मद ने ग़ाज़ा में विनाशकारी, झकझोर देने वाले हालात पर गहरी चिन्ता जताते हुए विश्व नेताओं से निर्णायक क़दम उठाने का आग्रह किया है ताकि फ़लस्तीनी आबादी को गहरी पीड़ा से उबारना और ग़ाज़ा पट्टी में और तबाही होने से रोकना सम्भव हो सके.