
ग़ाज़ा में काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी सहायता एजेंसी – UNRWA ने, इसराइल द्वारा ग़ाज़ा पट्टी की दो महीने से जारी नाकाबन्दी की कड़ी निन्दा की है. इस नाकाबन्दी की वजह से रोज़ाना बमबारी झेल रहे परिवारों के पास बमुश्किल इतना भोजन बचा है जिससे वो केवल जीवित रह सकें, और बीमार व घायल लोगों को जीवनरक्षक चिकित्सा सहायता तक नहीं मिल पा रही है.