ग़ाज़ा और लेबनान में, आम नागरिकों की पीड़ा का कोई अन्त नहीं

image560x340cropped cSyDD4

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने आगाह किया है कि उत्तरी ग़ाज़ा में पिछले एक महीने से जारी इसराइली घेराबन्दी से, आम फ़लस्तीनी बर्बादी के कगार पर हैं. उन्हें दैनिक गुज़र-बसर के लिए जल, भोजन समेत अति-आवश्यक सामग्री को जुटाने में विशाल कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, लेबनान में भी इसराइली हवाई हमलों से विस्थापित, अस्थाई आश्रय स्थलों में अपने दिन गुज़ार रहे हैं.