संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने आगाह किया है कि उत्तरी ग़ाज़ा में पिछले एक महीने से जारी इसराइली घेराबन्दी से, आम फ़लस्तीनी बर्बादी के कगार पर हैं. उन्हें दैनिक गुज़र-बसर के लिए जल, भोजन समेत अति-आवश्यक सामग्री को जुटाने में विशाल कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, लेबनान में भी इसराइली हवाई हमलों से विस्थापित, अस्थाई आश्रय स्थलों में अपने दिन गुज़ार रहे हैं.