ग़ाज़ा को छीने जाने से, मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया टिकाऊ नहीं रहेगी, लज़ारिनी

image560x340cropped KBVFs7

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA के मुखिया फ़िलिपे लज़ारिनी ने कहा है कि लोग इस बारे में गम्भीर रूप से चिन्तित हैं कि ग़ाज़ा को छीने जाने के हालत बन सकते हैं मगर ऐसा हुआ और अगर फञलस्तीनियों के सवाल का समाधान नहीं निकाला गया तो तो उससे मध्य पूर्व में एक टिकाऊ शान्ति प्रक्रिया स्थापित नहीं होगी.