
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ग़ाज़ा पट्टी में पिछले एक महीने से मानवीय सहायता आपूर्ति न होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए, इसराइल से राहत क़ाफ़िलों को अनुमति देने की अपील की है. उन्होंने मंगलवार को न्यूयॉर्क मुख्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में इसराइल व हमास के बीच युद्धविराम लागू किए जाने और सभी बन्धकों की बिना शर्त रिहाई का भी आग्रह किया है.