ग़ाज़ा: पोलियो टीकाकरण अभियान में सफलता, मगर बच्चों पर युद्ध व बीमारियों की छाया

image560x340cropped EIbBpY

ग़ाज़ा में बच्चों को पोलियो संक्रमण से बचाने के लिए सामूहिक टीकाकरण अभियान तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ा है. मगर, यूएन मानवीय सहायताकर्मियों ने आगाह किया है कि इन टीकों की ख़ुराक पाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों की चपेट में और पिछले कई महीनों से जारी लड़ाई की छाया में भारी सदमे में हैं.