ग़ाज़ा: पोलियो निरोधक वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाने का अन्तिम चरण हुआ शुरू
बमबारी व घेराबन्दी झेल रहे उत्तरी ग़ाज़ा में यूएन एजेंसियों के समर्थन से बच्चों को पोलियो वैक्सीन की ख़ुराक देने की बहुप्रतीक्षित मुहिम शनिवार को शुरू हो गई, जिसका लक्ष्य एक लाख से अधिक बच्चों को इस वायरस से बचाना है.