ग़ाज़ा: बन्धकों के अवशेषों के साथ हमास के व्यवहार की निन्दा, मानवीय सहायता जारी

image560x340cropped

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हमास द्वारा गुरूवार को सौंपे गए बन्धकों के शवों के ताबूतों को सार्वजनिक स्थानों पर घुमाए जाने की निन्दा की है और ग़ाज़ा में इन शवों को, मध्यस्थों को सौंपे जाने के तरीक़े को घृणित बताया है. इस बीच ग़ाज़ा में मानवीय सहायता का दायरा लगातार बढ़ रहा है.

प्रातिक्रिया दे