ग़ाज़ा: बेदख़ली आदेश से, यूएन सहायता केन्द्र में कामकाज पर मंडराता ख़तरा

image560x340cropped BUQO8C

संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय (OCHA) ने आगाह किया है कि ग़ाज़ा पट्टी में आम लोगों की पीड़ा बद से बदतर होती जा रही है और इसराइली सेना द्वारा बार-बार बेदख़ली आदेश जारी किए जाने के बावजूद, जहाँ तक सम्भव हो सके, ज़रूरतमन्दों तक मानवीय सहायता पहुँचाने का अभियान जारी है.