ग़ाज़ा: मानवतावादी ज़ोन में स्थित शिविर पर घातक हमला, यूएन दूत ने की निन्दा
September 10, 2024
मध्य पूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र दूत ने इसराइली सैन्य बलों द्वारा ग़ाज़ा पट्टी में एक घनी आबादी वाले इलाक़े में हुए घातक हवाई हमलों की कठोर शब्दों में निन्दा की है. ये हमला जिस इलाक़े में हुआ, उसे इसराइल ने मानवतावादी ज़ोन के रूप में चिन्हित किया है.