फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख का कहना है कि अक्टूबर महीने में ग़ाज़ा में प्रवेश पाने वाली सहायता सामग्री में विशाल गिरावट आई है. इसराइल द्वारा यूएन राहत एजेंसी के कामकाज पर पाबन्दी लगाने के लिए विधेयक पारित होने की पृष्ठभूमि में, उन्होंने UNRWA के जीवनरक्षक प्रयास जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया है.