संयुक्त राष्ट्र की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को सुरक्षा परिषद में कहा है कि ग़ाज़ा में ज़मीनी हालत बहुत क्रूर है और यह निर्दयी स्थिति हर दिन बद से बदतर होती जा रही है, जबकि इसराइली अधिकारी, ज़रूरी मानवीय सामग्री और सहायता की आपूर्ति में बाधा डाल रहे हैं.
ग़ाज़ा में जीवनरक्षक खाद्य सामग्री हो रही है ख़त्म, सुरक्षा परिषद की बैठक
![ग़ाज़ा में जीवनरक्षक खाद्य सामग्री हो रही है ख़त्म, सुरक्षा परिषद की बैठक 1 image560x340cropped kSeg8I](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-kSeg8I.jpeg)