
(खबरें अब आसान भाषा में)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ग़ाज़ा में भीषण हिंसक टकराव के कारण मृतकों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिन्ता जताई है. उन्होंने 18 मार्च को इसराइल व हमास के बीच युद्धविराम दरक जाने के बाद फिर शुरू हुई बमबारी में महिलाओं व बच्चों समेत एक हज़ार लोगों के मारे जाने की ख़बरों की निन्दा की है.